Explore

Search

August 3, 2025 4:10 am

ऑपरेशन बाज की बड़ी सफलता: मुंगेली पुलिस ने पेशेवर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एसपी ने किया लाखों की चोरी का किया खुलासा

मुंगेली पुलिस की यह कार्रवाई आने वाले त्यौहारों से पहले अपराध नियंत्रण में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जो न केवल जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है, बल्कि अपराधियों को भी स्पष्ट संदेश देती है कि कानून से बचना अब आसान नहीं

मुंगेली।छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है। गिरोह के सदस्य नगर की पॉश कॉलोनियों में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और वारदात के तुरंत बाद दिल्ली फरार हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हाल ही में पृथ्वीग्रीन कॉलोनी में दर्जनों मकानों में चोरी की शिकायतें सामने आई थीं। शिकायतों की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं जिन्होंने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

उन्होंने बताया कि आरोपी चोरी की वारदात के तुरंत बाद कार से रायपुर पहुंचे और वहाँ से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली चले गए। बाद में दिल्ली ग्वालियर और मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों में आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने 27 जुलाई को पृथ्वीग्रीन कॉलोनी स्थित एक घर से 24.5 लाख नगद और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे। इसके अतिरिक्त, एक अन्य घर से भी चोरी की सूचना मिली थी।

पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सूरज कुर्रे को गिरफ्तार किया जबकि मुख्य आरोपी संदीप सतनामी अभी भी फरार है। पुलिस ने इस मामले में वेदप्रकाश साहू गुलशन साहू तथा दो किशोरों को हिरासत में लिया है।

अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के पास से 20.14 लाख नगद 10 लाख से अधिक के जेवरात एक कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कुल बरामद संपत्ति की कीमत 30.67 लाख आँकी गई है।

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी पटेल ने बताया कि गिरोह के सदस्य बलौदाबाजार, रायपुर और अन्य जिलों में पहले भी चोरी, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS