Explore

Search

July 28, 2025 1:43 am

हत्या के 30 हज़ार रुपये ईनामी आरोपी को बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

छत्तीसगढ़।हत्या के मामले में 30,000 रुपये के इनामी फरार आरोपी को बिलासपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन राजपूत निवासी ग्राम सोनपुरी, थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा के रूप में हुई है। वह 12 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में फरार था और उस पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित था।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि ईनामी आरोपी शनिचरी नदी किनारे घूम रहा है। सूचना पर सिटी कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोहन राजपूत बताया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 40/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल को दी गई।

कोतवाली बिलासपुर ने बेमेतरा पुलिस को सौंपा आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक रमेशचंद्र आदिले, आरक्षक रत्नाकर सिंह, राधारमण पटेल, वीरेन्द्र सिंह तथा डायल-112 चालक शंभू बैस की विशेष भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS