Explore

Search

September 6, 2025 10:49 pm

बिलासपुर को स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में दूसरा स्थान – राष्ट्रपति द्वारा किया गया सम्मानित नगर विधायक ने दी बधाई कहा सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम 

नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा बिलासपुर की यह उपलब्धि केवल नगर पालिका या जनप्रतिनिधियों की नहीं है, बल्कि यह हर उस नागरिक की जीत है, जिसने अपने हिस्से की जिम्मेदारी समझते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में योगदान दिया,हमारे सफाई मित्रों ने जो अथक परिश्रम किया है, वह इस उपलब्धि की रीढ़ हैं।

देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में आज बिलासपुर शहर को भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। यह सम्मान महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा प्रदान किया गया, जो पूरे शहरवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।

बिलासपुर की यह उपलब्धि केवल नगर प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सहभागिता और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। यह रैंकिंग शहरवासियों की जागरूकता, सफाई मित्रों की निष्ठा और जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है।
इस अवसर पर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा – “बिलासपुर की यह उपलब्धि केवल नगर पालिका या जनप्रतिनिधियों की नहीं है, बल्कि यह हर उस नागरिक की जीत है, जिसने अपने हिस्से की जिम्मेदारी समझते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में योगदान दिया। हमारे सफाई मित्रों ने जो अथक परिश्रम किया है, वह इस उपलब्धि की रीढ़ हैं। यह सम्मान हम सभी के लिए प्रेरणा है कि हम शहर को और बेहतर बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार एक पड़ाव भर है, हमारी मंज़िल है बिलासपुर को देश का सबसे स्वच्छ, सबसे सुंदर और सबसे नागरिक-मित्र शहर बनाना। स्वच्छता अब केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जनमानस की सोच और जीवनशैली का हिस्सा बन चुकी है।

बिलासपुर की यह उपलब्धि आने वाले समय में स्वच्छता और स्मार्ट सिटी की दिशा में नए मानक स्थापित करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS