Explore

Search

October 24, 2025 3:12 am

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार

देशभर में फैले साइबर अपराध नेटवर्क में रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रायपुर।रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर ठगी में उपयोग किए जा रहे म्यूल बैंक खातों के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज  अमरेश मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई है।

आईजी रायपुर रेंज के निर्देशानुसार, म्यूल बैंक अकाउंट धारकों, संवर्धकों ब्रोकरों एवं ठगी के लिए खाता उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध देश के अन्य राज्यों में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

श्री मिश्रा द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड म्यूल बैंक खातों की जांच हेतु विशेष योजना बनाई गई थी, जिसके तहत रेंज साइबर थाना रायपुर को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

रायपुर पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 44/25 एवं 129/25 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच में यह सामने आया कि आरोपी डिजिटल माध्यम से फर्जी ऐप्स क्रिप्टो करेंसी निवेश गूगल रिव्यू टास्क टेलीग्राम टास्क फर्जी केवाईसी अपडेट एवं गूगल सर्च के जरिये साइबर ठगी कर रहे थे।

आरोपियों द्वारा बैंक खाते किराये पर देना, तथा ठगी की रकम से 10 से 20 प्रतिशत कमीशन पर खाता उपलब्ध कराना सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ बैंक खातों में असामान्य लेन-देन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

पूछताछ में कई और संदिग्धों के नाम उजागर हुए हैं, जिनकी जांच जारी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. राजेश तांडी, पिता- राजू तांडी (38 वर्ष), माउंट कारगिल गली, वार्ड 29, जगन्नाथ नगर, रायपुर

2. शब्बीर खान, पिता- नजीर खान (38 वर्ष), 16/667 मोमिन पारा, रायपुर

3. अजय तांडी, पिता- युधिष्ठिर तांडी (25 वर्ष), 17/142 सुभाष नगर, के.के. रोड, मौदहापारा, रायपुर

4. गजेन्द्र ध्रुव, पिता- भरत लाल (19 वर्ष), डागा पेपर फैक्ट्री, कविता नगर, बोरियाखुर्द, रायपुर

5. जीतेश दास, पिता- राकेश दास (34 वर्ष), 22/664 मंडी गेट के पास, देवेंद्र नगर, रायपुर

6. किशोर छाबड़ा, पिता- गोपालदास छाबड़ा (49 वर्ष), मकान नं. 34/237, कटोरा तालाब, रायपुर

7. सचिन लिलहारे, पिता- पप्पू लिलहारे (28 वर्ष), वार्ड नं. 03, बड़ा अशोक नगर, गुढ़ियारी, रायपुर

8. अब्दुल गनी मेमन, पिता- अब्दुल रसीद मेमन (37 वर्ष), वार्ड नं. 17, बगदेही पारा, गोबरा नयापारा, रायपुर

रायपुर पुलिस का यह अभियान साइबर अपराध के खिलाफ एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस तरह के अपराधों में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS