Explore

Search

July 2, 2025 9:02 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

ऑपरेशन आघात: 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार, टाटा सूमो जब्त

जशपुर। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकी मनोरा पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में था।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

मनोरा पुलिस को 24 जून को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाल रंग की टाटा सूमो में अवैध शराब लेकर झारखंड से जशपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम खरसोता के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन नजर आया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर वाहन को मनोरा गड़ियोटोली के पास पकड़ लिया, जहां वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन चालक घायल अवस्था में मिला, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वाहन की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर रखे गए पांच जर्किन में कुल 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मुंताज अंसारी (40), निवासी जवाहरनगर, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर बताया। उसने कबूल किया कि वह गोविंदपुर झारखंड से शराब लाकर कुसमी ले जा रहा था। शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जब्त शराब और वाहन को भी कानूनी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित किया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश पुरैना, प्रधान आरक्षक वितीन राम, आरक्षक रोशन पैंकरा, जगजीवन यादव और भीख राम भगत की अहम भूमिका रही।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS