Explore

Search

December 6, 2025 10:41 pm

नौकरी दिलाने के नाम पर 3.5 लाख की ठगी, फरार आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रुपए की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खिलेन्द्र कुमार साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला से सांई ट्रस्ट में जीपी कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्ति का झांसा देकर यह रकम वसूली थी।
मामले की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी खिलेन्द्र कुमार साहू और उसके साथियों ने महिला को बताया कि सांई ट्रस्ट में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें उसे जीपी कोऑर्डिनेटर पद पर नौकरी लगवा दी जाएगी। भरोसा दिलाने के लिए महिला से नगद और फोन-पे के माध्यम से कुल तीन लाख 50 हजार रुपए की राशि ली गई। ठगों ने महिला को एक फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया, लेकिन जब काफी समय बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली, तब उसने पुलिस में शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर आरोपी खिलेन्द्र कुमार साहू सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और खिलेन्द्र कुमार साहू को रायपुर के भाठागांव स्थित वर्तमान निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने साथियों के साथ मिलकर यह ठगी की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मामला अब भी विवेचना में है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS