Explore

Search

October 17, 2025 4:09 am

भोपाल से पकड़ा गया गांजा तस्करी में फरार कार मालिक, भेजा गया जेल

जशपुर। पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे वाहन मालिक को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 2024 में एक इनोवा कार से गांजा तस्करी के मामले में नामजद था, लेकिन घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

यह मामला तुमला थाना क्षेत्र के चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र का है। 13 मार्च 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनोवा कार में उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा जशपुर की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर हाथीबेड़-खाड़न नदी पुलिया के पास नाकेबंदी कर कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में बने छिपे बॉक्स से 23 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत करीब 2.30 लाख रुपये आंकी गई थी।

तब पुलिस ने कार में मौजूद राकेश बोखरा (36) और प्रतिमा बोखरा (33), निवासी राज पतरा थाना तलसरा, जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया था। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया था। पूछताछ में पता चला कि वाहन का मालिक राकेश पटेल (45), निवासी ग्राम चंदेह, थाना मनगवां, जिला रीवा है। आरोपी राकेश तभी से फरार था।

तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि राकेश भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में वाल्वो-आयशर ऑटो पार्ट्स कंपनी में ड्राइवरी का काम कर रहा है और वहां नाम बदलकर रह रहा है। इस पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टीम भेजी गई, जिसने आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाया।

पूछताछ में राकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में डीएसपी भावेश समरथ, उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, आरक्षक अशोक भगत, अनूप भगत और सोनसाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS