Explore

Search

August 3, 2025 12:06 am

पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की शहादत दिवस पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।ज़िला कांग्रेस कमेटी (शहर एवं ग्रामीण) द्वारा बुधवार को कांग्रेस भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शहीद विद्याचरण शुक्ल की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि विद्याचरण शुक्ल भारतीय राजनीति के एक सशक्त स्तंभ थे। वह आकर्षक व्यक्तित्व के धनी एवं संकटमोचक नेता थे, जिन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने कहा राजनीति के उतार-चढ़ावों को निकट से देखने के बावजूद वे कभी विचलित नहीं हुए। धैर्य और साहस के प्रतीक विद्या भइया सभी वर्गों से आत्मीयता से मिलते थे और सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे।

कार्यक्रम में संयोजक ज़फर अली व हरीश तिवारी ने कहा कि विद्याचरण शुक्ल छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल के पुत्र थे। उनकी शिक्षा नागपुर में हुई और 1957 में वे सबसे कम उम्र के सांसद के रूप में लोकसभा पहुंचे। वे लंबे समय तक संसद सदस्य रहे और कई बार केंद्रीय मंत्री पद संभाला। दिल्ली की राजनीति में उन्हें प्रभावशाली मंत्री के रूप में जाना जाता था।

नेताओं ने बताया कि 2013 में विधानसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद 11 जून को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हुआ था।

कार्यक्रम में विजय पांडेय, ज़फर अली, हरीश तिवारी, विनोद शर्मा, माधव ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप, स्वप्निल शुक्ला, जितेंद्र पांडेय, राकेश शर्मा, सीमा घृतेश, स्वर्णा शुक्ला, अन्नपूर्णा ध्रुव, शिल्पी तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS