Explore

Search

July 27, 2025 1:23 pm

सड़क हादसे रोकने एसएसपी का महाचेकिंग अभियान: एक दिन में 767 वाहनों की हुई जांच, तीन लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

जशपुर। जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस ने रविवार को महाचेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जिलेभर में एक साथ सड़कों पर उतरी पुलिस की टीम ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 767 मामलों में तीन लाख सात हजार 900 का जुर्माना वसूला। अभियान में राजपत्रित अधिकारियों समेत जिले पुलिस बल शामिल रही।


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे 11 चालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इनके लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। एसएसपी श्री सिंह ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें ताकि स्वयं और अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जशपुर पुलिस पहले भी यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रही है। हाल ही में मयाली क्षेत्र में बाइकर्स ऑफ जशपुर गैंग के 17 सदस्यों के खिलाफ भी सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की गई थी।


पुलिस ने एक जनवरी से सात जून तक जिले में कुल 8367 मामलों में 31 लाख 58 हजार 600 का जुर्माना वसूला गया है। इनमें शराब पीकर वाहन चलाने के 182 मामले, बिना हेलमेट 530 मामले, बिना सीट बेल्ट 344 के मामले, ओवर स्पीट के 29 मामले, ओवरलोडिंग के तीन मामले समेत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस की ओर से यातयात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS