Explore

Search

December 7, 2025 11:28 pm

कुख्यात बदमाश लूट के आरोप में गिरफ्तार, कार व नकदी जब्त


जशपुर। जिले के कुख्यात निगरानी बदमाश कैलाश यादव को पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक कबाड़ी व्यवसायी से मारपीट कर नकदी लूट ली थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने स्विफ्ट कार समेत पकड़ा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का निवासी साजाहन शेख (50) वर्तमान में बगीचा के सुखबासुपारा में रहकर कबाड़ी का काम करता है। दो जून को पंडरापाठ से सामान खरीदकर लौट रहा था। दोपहर करीब एक बजे रौनीघाट के पास कार सवार दो युवकों ने उसका रास्ता रोका। धमकी देकर रुपये मांगे और विरोध करने पर मारपीट की। साथ ही उसके पर्स से 1200 रुपये और मोबाइल लूट लिया। कुछ दूर जाकर आरोपी मोबाइल वापस कर भाग निकले। घटना की सूचना पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी संतलाल आयाम के नेतृत्व में गठित टीम ने तहसील चौक के पास घेराबंदी कर आरोपियों को उनकी कार सहित पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए नकदी और वाहन पुलिस के सुपुर्द किए। पीड़ित द्वारा की गई पहचान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर चार जून को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों में कैलाश यादव पिता प्रभात यादव (25 वर्ष) निवासी झगरपुर और मंजीत राम पिता मनमथु राम (27 वर्ष) निवासी सरईपानी शामिल हैं। कैलाश यादव बगीचा थाना का निगरानी बदमाश है और उसके खिलाफ जिले में बलात्कार, लूट, मारपीट सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। रेंज के अन्य जिलों में भी उस पर हत्या, चोरी और लूटपाट जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ जिला बदर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक संतलाल आयाम, स.उ.नि. उमेश प्रभाकर, आरक्षक उमेश भारद्वाज और मुकेश पांडे का सराहनीय योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS