Explore

Search

July 27, 2025 10:18 am

ऑपरेशन शंखनाद ,गौ तस्करो से 15 गौ-वंश कराया मुक्त,पुलिस की सतर्कता के कारण अब गौ-तस्कर बड़े वाहनों के बजाय वैकल्पिक रास्तों और पैदल माध्यमों से तस्करी करने को मजबूर

लावा नदी के रास्ते दो व्यक्ति 11 गौ-वंशों को पैदल हांकते हुए झारखंड ले जा रहे थे

जशपुर। जिले में गौ-तस्करी पर लगाम लगाने चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद को लगातार जनसहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में जशपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 15 नग गौ-वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। पुलिस की सतर्कता के कारण अब गौ-तस्कर बड़े वाहनों के बजाय वैकल्पिक रास्तों और पैदल माध्यमों से तस्करी करने को मजबूर हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक पहला मामला चार जून की सुबह सामने आया, जब सिटी कोतवाली जशपुर को सूचना मिली कि बालाछापर रिसोर्ट के पास एक पुरानी स्कार्पियो वाहन से झारखंड की ओर गौ-तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम ने तत्काल पीछा किया, जिससे वाहन का टायर फट गया और चालक जंगल में भाग निकला। मौके से चार गौ-वंश गंभीर अवस्था में बरामद किए गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में एएसआई जयसिंह मिर्रे व टीम का सराहनीय योगदान रहा।

दूसरा मामला तीन जून की शाम को मनोरा क्षेत्र के ग्राम खरसोता में सामने आया, जहाँ लावा नदी के रास्ते दो व्यक्ति 11 गौ-वंशों को पैदल हांकते हुए झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी फरार हो गए। यहां भी अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध समान धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में एएसआई बालकृष्ण भगत व टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 900 से अधिक गौ-वंशों को मुक्त कर 123 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही करीब चार करोड़ रुपये मूल्य के 46 तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि गौ-तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS