एक सप्ताह में चार गुमशुदा युवतियों को ढूंढकर परिजन को सौंपा
जशपुर। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बीते एक सप्ताह में पुलिस ने चार गुमशुदा युवतियों, तीन नाबालिग बच्चियों और एक महिला को सकुशल तलाशकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
सबसे अहम सफलता थाना सन्ना क्षेत्र में दर्ज अपहरण के एक मामले में मिली। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र के ठाणे ले जाया गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर बच्ची को ठाणे के कोनगांव थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। आरोपी आनंद राम (24) को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
एक अन्य मामले में थाना फरसाबहार क्षेत्र से 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट पर पुलिस ने उड़ीसा के एक सीमावर्ती गांव से बच्ची को बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि वह परिजनों से नाराज होकर रिश्तेदार के यहां चली गई थी।
इसी थाना क्षेत्र में एक 49 वर्षीय महिला भी जनवरी 2024 से लापता थी, जिसे पुलिस ने परिजनों की सूचना पर दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा। महिला ने बताया कि वह बाहर काम करने चली गई थी।
उधर, थाना पत्थलगांव क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची घरवालों से नाराज होकर सीतापुर, अंबिकापुर चली गई थी। वहां एक परिवार ने उसे आश्रय दिया। सीतापुर पुलिस की मदद से पत्थलगांव पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद किया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक जशपुर पुलिस ने प्रदेश और बाहर से 160 गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया है।

प्रधान संपादक