Explore

Search

July 2, 2025 12:37 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

गांव-गांव में अवैध शराब- कहां है आबकारी विभाग के अफसर और मैदानी महकमा, संसाधनों की कमी या फिर और कुछ है बात

बिलासपुर। शहरवासियों के अलावा गांव में शांतिपूर्ण तरीके से जीवन जीने वाले के जेहन में यह सवाल लगातार कौंध रहा है कि आबकारी विभाग के अफसर और मैदानी अमला आखिर है कहां। गांव-गांव में अवैध शराब बनाने वाले बेखौफ होकर शराब बना रहे हैं और खुलेआम बेच भी रहे हैं। आमतौर पर यह बातें सुनने को मिलती है कि आबकारी विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। स्टाफ कम है और संसाधन नहीं के बराबर। हकीकत कुछ और ही है। संसाधनों की कमी से आम लोगों को क्या लेना देना। जिम्मेदारी तो निभानी होगी और शांतप्रिय लोगों को सुरक्षा भी देना होगा। इसके लिए जरुरी है शराब माफिया पर अंकुश लगे और अवैध शराब की बिक्री और बनाने वालों को जेल के सीखचों के पीछे भेजे। यह सब काम आबकारी विभाग से नहीं हो पा रहा है। आबकारी विभाग की चुप्पी के बीच अब इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि शराब माफिया से आबकारी विभाग की कहीं जुगलबंदी तो नहीं।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4


ग्रामीणों के लिए राहत की बात ये कि आबकारी विभाग का काम पुलिस कर रही है। एसएसपी रजनेश सिंह ने यह बीड़ा उठा लिया है। आपरेशन प्रहार के जरिए माफियाओं का कमर तोड़ने से लेकर गांव-गांव में कोचिया संस्कृति को बढ़ावा देने वाले आबकारी विभाग के गोरखधंधे पर रोक लगाने का काम पुलिस तेजी के साथ काम कर रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो गांव में अवैध शराब बनाने वाले और बेचने वालों को पुलिस पकड़कर सीधे जेल भेज रही है। यह सिलसिला लगातार जारी है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

तखतपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई, गांव में दे रही दबिश


आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ हाथ भठठी का बना शराब किमती 4000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त वाहन होंडा साईन क्रमांक CG 10 BD 5378 किमती 30000 जुमला किमती 34000 रूपये।

राजेश बंजारे पिता जोहना बंजारे उम्र 32 साल निवासी ग्राम कपसिया कला थाना कोटा को गिरफ्तार किया गया।

कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। 28.05.2025 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बघेलकापा सिद्ध मुनि रोड मे एक व्यक्ति होंडा साइन क्रमांक CG 10 BD 5378 मे अत्यधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राम राजपुर की ओर जा रहा था मुखबिर ने इसकी सूचना तत्काल एसएसपी को दी ।

एसएसपी की इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा व एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेत्तृव में टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एव कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुंचकर बताये हुए हुलिये के मोटर सायकल को घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया व पूछताछ पर अपना नाम राजेश बंजारे पिता जोहना बंजारे उम्र 32 साल निवासी ग्राम कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0 रहने वाला बताया तथा उसके कब्जे मे रखे एक चाकलेटी कलर के बोरी मे रखे 04 नग डिब्बा मे (प्रत्येक डिब्बा मे 05 लीटर ) कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 4000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त वाहन होंडा साईन CG 10 BD 5378 किमती 30000 रूपये कुल जुमला रकम 34000 रूपये को उसके कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे- निरीक्षक तखतपुर , प्रधान आरक्षक 155 रामाशंकर पैकरा आरक्षक हरिश यादव चंद्रप्रकाश घृतलहरे का विशेष योगदान रहा।

तखतपुर पुलिस का एक और प्रहार

दिलीप कुमार साहू पिता मनहरण लाल साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम निगारबंद थाना तखतपुर के कब्जे से 26 नग 180 एम एल वाली शीशी मे भरा प्लेन मदिरा शराब व 04 नग 180 एम एल वाली शीशी मे भरा मसाला शराब कुल जुमला शराब 5.400 लीटर किमती 2480 रूपये पुलिस ने जब्त किया।


दिलीप कुमार साहू पिता मनहरण लाल साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम निगारबंद के कब्जे मे रखे एक नीले सफेद रंग के तात के झोले के अंदर रखे 26 नग प्लेन मदिरा शराब व 04 नग मसाला शराब कुल जुमला शराब 5.400 लीटर किमती 2480 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


एएसपी अर्चना झा ने बताया कि एसएसपी बिलासपुर का नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश है प्रदेश के मुख्यमंत्री के नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके । उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तखतपुर, प्रधान आरक्षक 298 रामायण सिंह आरक्षक आशीष वस्त्र कार ओंकार सिंह सुनील सूय्रवंशी का विशेष योगदान रहा।अवैध नशे के कारोबार में शामिल सभी आरोपियों के धर पकड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS