बलौदाबाजार। पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर शनिवार को एक अनूठी पहल की गई। पुलिस के फेसबुक पेज के माध्यम से खाकी टॉक ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रसिद्ध साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन ने छात्रों और आम नागरिकों को साइबर हाइजीन और साइबर डाइट के संबंध में अहम जानकारियां दीं।
पुलिस के फेसबुक पेज पर आनलाइन कार्यक्रम के पहले आयोजन में डॉ. टंडन ने बताया कि सोशल मीडिया के उपयोग में लापरवाही साइबर अपराध का कारण बन सकती है। उन्होंने विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें, किसी भी अनजान वेबसाइट पर क्लिक न करें और एपीके फाइल डाउनलोड करने से बचें।

उन्होंने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के हैकिंग से बचाव के उपाय भी साझा किए। लाइव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन जुड़े। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गुडेलिया, पीएम श्री स्कूल कसडोल, अंबुजा विद्यापीठ रवान, नव प्रेरणा नई उड़ान बलौदाबाजार सहित कई संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने डॉ. टंडन से साइबर ठगी और उससे बचाव के उपायों पर प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।
डॉ. टंडन ने कहा कि आज साइबर अपराधी नित नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग डिजिटल दुनिया में सतर्कता बरतें और हमेशा अपडेट रहें। उन्होंने जागरूकता को साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी हथियार बताया। पुलिस की ओर से आयोजि इस कार्यक्रम की श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी, जिसमें साइबर सुरक्षा, महिला अपराध, बाल अपराध एवं यातायात जागरूकता जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे।

प्रधान संपादक