Explore

Search

July 21, 2025 4:23 pm

Advertisement Carousel

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’: तोखन साहू केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मस्तूरी में संगोष्ठी एवं नेवरा में समाधान शिविर में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

ग्रामीणों की मांग पर 5 लाख की लागत से स्थायी सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ ।भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने मस्तूरी विधानसभा में आयोजित ‘एक देश, एक चुनाव’ विषयक संगोष्ठी में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश में प्रशासनिक निरंतरता की मजबूत नींव रखेगा और चुनावों पर होने वाले हजारों करोड़ रुपये के खर्च में भी भारी बचत संभव होगी।

श्री साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में अनेक ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। ‘एक देश, एक चुनाव’ उसी परिवर्तनशील सोच का हिस्सा है, जो शासन को अधिक सक्षम, त्वरित और जनकल्याणकारी बनाता है।”
उन्होंने इस विचार को केवल चुनाव सुधार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को संगठित, स्थिर और संसाधन-संवेदनशील बनाने वाली ऐतिहासिक पहल बताया। इससे विकास योजनाओं में तेजी, प्रशासन की निरंतरता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में समय व संसाधन की बचत सुनिश्चित होगी।

ग्राम नेवरा को सांस्कृतिक मंच की सौगात


संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मंत्री श्री साहू ने तखतपुर विधानसभा के ग्राम नेवरा में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में भाग लिया।
यहां उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर 5 लाख की लागत से स्थायी सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा की।


यह मंच न केवल सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि शासकीय कार्यक्रमों, ग्राम सभाओं और जनसंवाद के लिए भी एक सशक्त मंच प्रदान करेगा

गांवों के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ सामाजिक एकजुटता और संवाद की भी उतनी ही आवश्यकता है। यह मंच उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम है।

लोकतांत्रिक सशक्तिकरण और जनसंवेदनशीलता का उदाहरण

श्री साहू का यह दौरा लोकतंत्र के सशक्तिकरण और शासन की मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक रहा। जहां एक ओर उन्होंने लोकतंत्र की संरचना को सुदृढ़ बनाने हेतु दूरदर्शी चिंतन प्रस्तुत किया, वहीं दूसरी ओर गांव की जमीनी आवश्यकताओं को समझते हुए त्वरित निर्णय लेकर शासन की पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को मजबूती दी।इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि एक ओर देश भविष्य की लोकतांत्रिक दिशा में आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति की आवश्यकता को भी केंद्र में रखा गया है ,यही है नया भारत।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS