बिलासपुर। मंगला निवासी एक राजमिस्त्री के साथ बुधवार देर रात मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर चार युवकों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

मंगला के रजक मोहल्ला निवासी अमित केंवट ने पुलिस को बताया कि वह 14 मई को धुरीपारा स्थित मामा के घर गया हुआ था। रात करीब 12.30 बजे वह अपने घर लौट रहा था, तभी धुरीपारा तालाब के पास चार युवक मोनू मरकाम, रितिक गोंड, दिनेश और निक्की मिले। उन्होंने किसी मंगला निवासी से हुए पुराने विवाद के चलते अमित को भी उसी मोहल्ले का बता कर मां-बहन की गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। जब अमित ने विरोध किया और गाली देने से रोका तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। अमित ने बताया कि मोनू ने उसे बैट से मारा, जबकि अन्य तीनों ने हाथ, मुक्के और बांस की लाठी से हमला किया। हमले में उसे दाहिने कंधे, कलाई, कान के पीछे, पीठ, सीना और माथे में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग और प्रदीप व प्रतीक नामक युवक मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से निकला। अगले दिन उसने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

प्रधान संपादक