Explore

Search

October 25, 2025 10:46 am

दरगाह में चोरी की वारदात, एक नाबालिग पकड़ा गया, दूसरा फरार

बिलासपुर। रतनपुर के जूना शहर स्थित दरगाह में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दरगाह के खादिम मोहम्मद फारुख का मोबाइल और दरगाह परिसर में रखी दो दानपेटियां पार कर दीं। यह पूरी घटना दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को पकड़ा है, जबकि उसका साथी अभी फरार है।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद फारुख दरगाह के खादिम हैं और बुधवार की रात वे परिसर में ही सो रहे थे। तड़के करीब चार बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि मोबाइल और दरगाह की चाबी गायब है। जब वे दरगाह की ओर पहुंचे तो गेट खुला हुआ था और दानपेटियां भी नदारद थीं। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी और मामले की शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध नाबालिग नजर आए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें चोरी का सामान बरामद करने के लिए लेकर निकली। इसी दौरान दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। जवानों ने घेराबंदी कर एक नाबालिग को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
पुलिस देर रात तक फरार आरोपी की तलाश में जुटी रही। फिलहाल पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ जारी है और चोरी गए सामान की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS