Explore

Search

October 24, 2025 2:40 am

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह होंगे सम्मानित, जनसंपर्क दिवस पर PRSI का गरिमामय आयोजन 21 अप्रैल को AI और जनसंपर्क की भूमिका पर होगी संगोष्ठी, अनेक हस्तियाँ होंगी सम्मानित

रायपुर छत्तीसगढ़ ।राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के उपलक्ष्य में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) रायपुर चैप्टर द्वारा इस वर्ष 21 अप्रैल को एक भव्य और सारगर्भित आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रायपुर स्थित एनआईटी कैंपस के गोल्डन टावर में शाम 6 बजे से आरंभ होगा, जिसमें प्रदेश और देश के जनसंपर्क, संचार और मीडिया जगत से जुड़ी प्रमुख हस्तियाँ शिरकत करेंगी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इस वर्ष प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी दैनिक The Hitavada के रायपुर संस्करण के समाचार संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। जनसंपर्क क्षेत्र के इस सर्वोच्च सम्मान को उन्हें पत्रकारिता में उनके तीन दशकों के विश्लेषणात्मक, निर्भीक और जनसरोकार आधारित कार्यों के लिए दिया जाएगा।

तीन दशक की निर्भीक पत्रकारिता का सम्मान
PRSI रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ शाहिद अली ने बताया कि मुकेश एस. सिंह ने पत्रकारिता में उच्च मानकों को स्थापित किया है। उन्होंने वित्तीय घोटालों, केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाइयों, नीतिगत विसंगतियों और लोकहित से जुड़े विषयों पर गंभीर और सटीक रिपोर्टिंग की है। उनकी लेखनी ने जनजागरण के साथ-साथ प्रशासनिक पारदर्शिता को भी मजबूती दी है।

सम्मानित होने वाली अन्य विभूतियाँ:


इस गरिमामय मंच पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जनसंपर्क और मीडिया से जुड़े विशेषज्ञों को भी विविध स्मृति पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

पं. स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी स्मृति पुरस्कार: सौरभ शर्मा (जनसंपर्क उपसंचालक)

बबन प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार: नसीम अहमद

रमेश नैयर स्मृति पुरस्कार: एस.के. रूप

इरा झा स्मृति पुरस्कार: डॉ कीर्ति सिसोदिया

परितोष चक्रवर्ती स्मृति पुरस्कार: सत्येश भट्ट

रामशंकर अग्निहोत्री स्मृति पुरस्कार: विजय वाजपेई

संगोष्ठी में होगी तकनीक और जनसंपर्क की भूमिका पर चर्चा


इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सकारात्मक उपयोग और जनसंपर्क की भूमिका” पर केंद्रित है। इस विषय पर एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें एनआईटी रायपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ दिलीप सिंह सिसोदिया मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार साझा करेंगे।

मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि होंगे शामिल
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरुण सखा श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि (Guest of Honour) होंगी सुश्री शुचि मिश्रा, जो वर्तमान में BALCO में हेड – PR & Communication के पद पर कार्यरत हैं।

डॉ शाहिद अली ने बताया कि PRSI रायपुर चैप्टर द्वारा यह आयोजन पिछले सात वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है, और यह न केवल एक सम्मान समारोह है, बल्कि यह मंच विचार-विनिमय और बौद्धिक संवाद का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष की थीम आने वाले समय में जनसंपर्क के पेशे को एक नई दिशा देगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS