Explore

Search

December 19, 2025 5:56 pm

देखिए वीडियो: चाकू की नोक पर की लूट, ऑटो चालकों ने पकड़ा एक आरोपी

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शुक्रवार देर रात स्कूटी सवार तीन युवकों ने दो ऑटो चालकों से लूट की वारदात को अंजाम दिया। पहले उन्होंने एक ऑटो चालक का मोबाइल छीना और बाद में एक दिव्यांग चालक से चाकू की नोक पर रुपये लूट लिए। हालांकि, सतर्कता दिखाते हुए ऑटो चालकों ने एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा के अनुसार, मल्हार निवासी चंद्र कुमार कौशिक रेलवे स्टेशन के पास ऑटो खड़ा कर मोबाइल देख रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन युवक पहुंचे और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। चंद्र कुमार ने तत्काल अपने साथी ऑटो चालकों को जानकारी दी और सभी ने मिलकर लुटेरों की तलाश शुरू की।



कुछ देर बाद आरोपी दोबारा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ही लौट आए, जहां उन्होंने दिव्यांग ऑटो चालक चांद मोहम्मद को चाकू दिखाकर रुपये लूट लिए। उसी समय पीछा कर रहे ऑटो चालक वहां पहुंच गए और उनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो बाकी दोनों का भी पता चल गया। पुलिस ने सिरगिट्टी के गणेश नगर निवासी जरहाभाठा अंशु बघेल, विजय सिंह ठाकुर और लक्कीदास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और 750 रुपये जब्त किए गए हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS