Explore

Search

July 28, 2025 2:40 am

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के मौत की जांच में परिजन से बयान, अपोलो के मेडिकल रिकॉर्ड तलब

बिलासपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के निधन से जुड़ी जांच में सरकंडा थाने ने शनिवार को उनके परिजन से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर मृत्युपत्र की कॉपी अपने कब्जे में ले ली है और अब अपोलो अस्पताल से इलाज संबंधी पूरे चिकित्सा दस्तावेज जुटाने में लग गई है।



सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि पं. शुक्ल को 2006 में दिल की समस्या के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने हार्ट की समस्या के निदान के लिए सर्जरी की और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लगभग 20 दिन बाद उनका निधन हो गया। शुक्ल के इलाज में शामिल मुख्य चिकित्सक डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की डिग्री फर्जी पाए जाने के बाद हाल ही में दमोह क्षेत्र में आठ मरीजों की मृत्यु की खबरों ने मामले को तूल दे दिया। इन मौतों के पीछे Yadav की चिकित्सीय योग्यता पर सवाल उठे, जिसके बाद पं. शुक्ल के निधन को भी इसी संदर्भ में खंगालने की मांग हुई।

पुलिस ने जांच के लिए शनिवार दोपहर पं. शुक्ल के पुत्र प्रदीप शुक्ला को थाने तलब किया। प्रदीप ने अपने पिता के स्वास्थ्य बिगड़ने के शुरुआती लक्षण, अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया, सर्जरी के बाद देखभाल तथा उनके निधन तक का पूरा क्रम बारीकी से पुलिस अधिकारियों को बताया। उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से उस समय अस्पताल से मात्र मौखिक जानकारी प्राप्त कर पाए थे, जबकि अब पूरे मेडिकल रिकॉर्ड की प्रतियाँ आवश्यक हैं। प्रदीप ने पुलिस को मृत्युपत्र की मूल प्रति और इसके सत्यापित प्रमाण भी सौंप दिए।

थाना प्रभारी ने कहा कि अपोलो अस्पताल प्रबंधन से शासकीय स्तर पर चिकित्सा फ़ाइल, डॉक्टरों के नोट्स, ऑपरेशन रिपोर्ट और वेंटिलेशन रिकॉर्ड मांगा जाएगा। साथ ही अस्पताल परिसर एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएँगे, ताकि इलाज के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी के सबूत मिल सकें। मामले में डॉ. यादव के फोन कॉल रिकार्ड भी प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS