Explore

Search

November 1, 2025 4:11 am

झाड़‑फूंक के नाम पर महिला से आठ तोले सोने की ठगी

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कालोनी निवासी 72 वर्षीय हेमलता भोंसले ने शुक्रवार की शाम बीपी की दवा लेने मंगला चौक की ओर जाते समय झाड़‑फूंक के बहाने आठ तोला सोने के जेवर गंवाने की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।


पीड़िता ने बताया कि करीब साढ़े सात बजे वह मंगला चौक स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर पैदल 36 मॉल के पास पहुंची थीं। वहां तीन अजनबी एक युवक, एक युवती और लगभग 45 वर्ष की महिला मिल गए और शुभम विहार की ओर जाने का प्रस्ताव रखा।

ऑटो मंगला चौक से निकल कर वेयरहाउस रोड, राजेंद्र नगर चौक होते हुए बृहस्पति बाजार के पास एक सघन बीआर यादव के पास रुका। यहाँ आरोपियों ने कहा कि महिला के सोने के आभूषणों में कलह’ छिपी है जिसे झाड़‑फूंक द्वारा दूर किया जाए। उन्होंने भोंसले से आठ तोला सोने की चूड़ियां और चेन उतारने को कहा और कपड़े में लपेटकर झाड़‑फूंक की प्रक्रिया शुरू की। लगभग 10 मिनट की आड़ में आरोपियों ने जेवरों को अपने पास रख लिया और कपड़े में बंधे बंडल को महिला को सौंप दिया। लेकिन जब हेमलता ने कुछ दूरी तय कर बंडल खोला, तो उसमें जेवरों की जगह केवल पेपर का बंडल था। घटना का पता चलते ही वह सीधे थाने पहुंची। थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि यह ठगी का मामला है, जिसमें झाड़‑फूंक का बहाना बनाकर मानसिक अस्थिरता का भय दिखाकर महिला को निशाना बनाया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और ऑटो चालक तथा सवार संदिग्धों की पहचान के प्रयास तेज किए गए हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS