Explore

Search

January 26, 2026 11:28 am

शराबियों का अड्डा बना मैदान, सुशासन तिहार में कार्रवाई कर पकड़ लाई पुलिस

बिलासपुर। सुशासन तिहार के तहत जनसमस्याएं सुनने के लिए मंगला स्थित आजाद चौक पहुंची सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास के मैदान में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी होती है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और वहां मौजूद चार युवकों को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम सोमवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत लोगों से संवाद करने पहुंची थी। इस दौरान मंगला के आजाद चौक में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कॉलोनीवासियों ने अपनी समस्याएं पुलिस के सामने रखीं। बैठक में शैल विहार कॉलोनी के लोगों ने पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की, जिस पर सीएसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान लोगों ने यह भी बताया कि कॉलोनी के पास स्थित मैदान में नशेड़ी सक्रिय हैं, जो आए दिन वहां बैठकर शराब पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं। इससे राहगीरों खासकर महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर वहां मौजूद युवक भागने लगे, लेकिन जवानों ने चार युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों को थाने लाकर आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सुशासन तिहार के तहत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम आम लोगों के बीच पहुंच रही है, ताकि उनकी शिकायतें सीधे तौर पर सुनी जा सकें और त्वरित कार्रवाई की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS