Explore

Search

September 12, 2025 8:21 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल होगे विधायक अटल श्रीवास्तव

छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 04 अप्रैल 2025 – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक और सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए बिलासपुर से विधायक और AICC सदस्य अटल श्रीवास्तव 7 अप्रैल को रायपुर से अहमदाबाद रवाना होंगे।

इस बैठक में कांग्रेस संगठन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें सभी सदस्य अपने सुझाव और विचार रखेंगे। बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कार्यसमिति के सदस्य, महासचिव और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि

8 अप्रैल को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक होगी, जबकि 9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की जाएगी। इस सम्मेलन में पूरे देश के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भाग लेंगे।

बिलासपुर संभाग से इस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल होंगे। गौरतलब है कि बिलासपुर जिले से अटल श्रीवास्तव एकमात्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं जो इस बैठक में भाग लेंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS