Explore

Search

September 12, 2025 3:10 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर महिला से 16.65 लाख की ठगी

बिलासपुर। शहर की एक महिला से ऑनलाइन शेयर मार्केट में निवेश कराने का झांसा देकर 16 लाख 65 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जालसाजों के एकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।


कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा जलाराम मंदिर के पास रहने वाली परविंदर कौर (40) ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि 28 अगस्त को उन्हें अनजान नंबर से मैसेज आया। साथ ही उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद उन्हें पर्सनल मैसेज कर एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। एप पर आधार और अन्य जानकारी अपलोड करने के बाद पीड़ित ने अपना एकाउंट बनाया। इसके बाद अलग-अलग बैंकों के खातों में रकम डालकर शेयर खरीदने और मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। पीड़ित ने बताया कि पहले उन्हें पांच हजार रुपये निवेश करने कहा गया। इसके बद उनसे 2.10 लाख, दो सितंबर को 4.99 लाख, तीन सितंबर को पांच लाख और चार सितंबर को दो बार मिलाकर 5.50 लाख रुपये आरोपियों के बताए खातों में जमा किए। इस दौरान उसे छोटे-मोटे मुनाफे भी दिखाए गए। पाच
सितंबर को पीड़िता ने एक लाख रुपये निकालने की रिक्वेस्ट की, लेकिन अगले दिन उसका रिक्वेस्ट रद्द कर दिया गया। पूछताछ करने पर उसे बताया गया कि रकम आईपीओ में डाल दी गई है और उसे निकालने के लिए अतिरिक्त 18 लाख रुपये और निवेश करने होंगे। तब महिला को ठगी का एहसास हुआ। महिला ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS