Explore

Search

September 12, 2025 3:23 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

पाली से उन्नाव ले जाए जा रहे मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाली से उन्नाव ले जाए जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने 15 मवेशियों को मुक्त कराया, जबकि दो मवेशियों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर ट्रक में भरकर मवेशियों को यूपी की ओर ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली के पास घेराबंदी की। पुलिस की कार्रवाई देखते ही ट्रक में सवार तीन लोग वाहन छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के शामली निवासी शाहरुख कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। वाहन से 15 मवेशियों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि तस्करों ने पहले पेंड्रा-मनेंद्रगढ़ होकर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की सख्ती को देखते हुए रास्ता बदलकर रतनपुर की ओर निकल पड़े। पुलिस ने जाली गांव के पास ट्रक को रोककर तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी। रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एक बड़े गिरोह का सदस्य है, जिसके तार उत्तरप्रदेश से जुड़े हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य रायपुर में ठिकाना बनाकर रह रहे थे। वहां से वे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से मवेशियों की खरीदी कर उन्हें यूपी भेजते थे। इस काम में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं, जो खरीदी और परिवहन में मदद करते थे। पुलिस अब फरार आरोपियों और स्थानीय सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS