Explore

Search

January 19, 2026 11:37 am

राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोल पम्प व हाईवे लूट–हत्या के मामलों में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता

 

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के नेतृत्व में दो संगठित गिरोहों का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार,एसएसपी ने किया खुलासा ,किया टीम की सराहना,दिया नगद पुरस्कार

बिलासपुर। जिले में सक्रिय संगठित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने पेट्रोल पम्प लूट तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट–हत्या की घटनाओं में शामिल दो अलग-अलग गिरोहों का खुलासा करते हुए कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पहला मामला थाना रतनपुर क्षेत्र से जुड़ा है, जहां 11 जनवरी 2026 की रात ग्राम जाली स्थित एक पेट्रोल पम्प में तीन अज्ञात युवक पल्सर मोटरसाइकिल से पहुंचे और देशी कट्टा दिखाकर कर्मचारियों को डरा-धमकाकर करीब 15 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तकनीकी साक्ष्यों एवं स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर जय दिवाकर सूरज साहू प्रदीप धुरी को गिरफ्तार कर पल्सर मोटरसाइकिल धारदार चाकू, लूटे गए मोबाइल फोन एवं नगदी रकम जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है।

आरोपियों की पहचान कर उन्हें बेलतरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया

पूछताछ में आरोपियों ने रतनपुर के अलावा चैतमा एवं पाली जिला कोरबा क्षेत्र में भी पेट्रोल पम्प व अन्य स्थानों पर लूट की घटनाएं करना स्वीकार किया है। आरोपियों के पास से देशी कट्टा कारतूस धारदार चाकू चोरी की मोटरसाइकिल मोबाइल फोन तथा नगदी राशि बरामद की गई है। मुख्य आरोपी पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट–हत्या का खुलासा

दूसरा मामला थाना कोनी क्षेत्र का है, जहां 17 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालक से लूट के दौरान उसके हेल्पर पारस केंवट पर चाकू से हमला किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस गंभीर मामले में भी पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की सहायता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में वेद प्रकाश वैष्णव अभिषेक प्रजापति कपिल पटेल शामिल हैं।इनसे देशी कट्टा व कारतूस, धारदार चाकू, 02 मोटरसाइकिल, 03 मोबाइल फोन एवं नगदी राशि जब्त की गई है ।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कोनी के अलावा हिर्री और चकरभाठा थाना क्षेत्रों में भी हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से पल्सर मोटरसाइकिल धारदार चाकू लूटे गए मोबाइल फोन एवं नगदी बरामद की गई है। आरोपी पूर्व में भी लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि जिले में संगठित अपराध और हिंसक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है।

एसएसपी ने की टीम की सराहना,दिया नगद पुरस्कार

उक्त कार्यवाही में शामिल ए.एस.पी.एसीसीयू सायबर सेल एसडीओपी, निरीक्षक उप निरीक्षक सउनि प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के कार्य की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना करते हुए नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS