पक्का घर केवल आवास नहीं, सम्मान और सुरक्षा की नींव : मुख्यमंत्री
रायपुर छत्तीसगढ़ ।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही कालीचरण के निवास पर पहुँचकर उनके पक्के आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से आत्मीय संवाद कर आवास मिलने के बाद उनके जीवन में आए बदलावों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री के आगमन से हितग्राही एवं उनके परिजन भावविभोर नजर आए। मुख्यमंत्री श्री साय ने सहज वातावरण में परिवार की दिनचर्या, आवश्यकताओं तथा पक्का मकान मिलने के बाद जीवन में आई सुरक्षा, स्थिरता और सुविधा के बारे में चर्चा की।

बातचीत के दौरान हितग्राही कालीचरण ने मुख्यमंत्री को आवास प्राप्ति से पूर्व के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कच्चे मकान में रहने के दौरान बरसात और मौसम की मार, असुरक्षा तथा सामाजिक असहजता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पक्का आवास मिलने से न केवल जीवन सुरक्षित हुआ है, बल्कि आत्मसम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पक्का घर केवल चार दीवारें नहीं, बल्कि परिवार के लिए सुरक्षा, स्थायित्व और बेहतर भविष्य की आधारशिला है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबके लिए आवास के संकल्प को पूरी प्रतिबद्धता के साथ क्रियान्वित कर रही है। आवास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और पात्रता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ सही हितग्राहियों तक पहुँचे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राही परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन संवेदनशीलता ईमानदारी और तत्परता के साथ सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँच सके।
प्रधान संपादक

