एसपी भावना गुप्ता ने कहा अंधे कत्ल के इस मामले का खुलासा पुलिस टीम की सतत जांच तकनीकी विश्लेषण और समन्वित प्रयासों का नतीजा,पुलिस टीम को दिया पाँच हज़ार नगद इनाम

छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार।जिले के हथबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मजगांव के पास रेलवे लाइन पर मिले बिना सिर के युवक के शव के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, उसके मामा और दो सुपारी किलर सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि पहचान छिपाने के उद्देश्य से युवक की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 11 जनवरी की सुबह हथबंद–भाटापारा रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव का सिर गायब था और गला धारदार हथियार से कटा हुआ था। प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंकने की आशंका जताई गई थी। इस संबंध में थाना हथबंद में मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बिना सिर के शव की पहचान करना थी। शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और तकनीकी विश्लेषण किया गया। चार दिन बाद शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष) निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का अपनी पत्नी कुसुम जोशी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन होने वाले झगड़े मारपीट और कथित अमानवीय व्यवहार से परेशान होकर पत्नी ने अपने मामा राजेश भारती और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इसके लिए दो सुपारी किलर से 40 हजार में सौदा तय किया गया।

योजना के तहत आरोपियों ने मृतक को पार्टी करने के बहाने बुलाया शराब पिलाकर नशे की हालत में किया और मारपीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे कार से ग्राम मजगांव रेलवे लाइन के पास ले जाकर धारदार तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। शव के धड़ को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया, जबकि सिर को ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार तलवार मोबाइल फोन सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में बताया कि अंधे कत्ल के इस मामले का खुलासा पुलिस टीम की सतत जांच तकनीकी विश्लेषण और समन्वित प्रयासों का परिणाम है। इस सफलता पर पुलिस टीम को 5000 नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
प्रधान संपादक

