बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक और लोकप्रिय नेता शैलेष पांडे ने को बिलासपुर आगमन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का भव्य स्वागत किया।
शैलेष पांडे ने मंच पर पुष्पगुच्छ और शाल भेंटकर पायलट का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने संगठन की मजबूती स्थानीय राजनीतिक हालात और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर प्रभारी से विस्तार से चर्चा की।
कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत आयोजित इस सभा में पांडे का नेतृत्वकारी अंदाज़ साफ झलक रहा था। वे लगातार कार्यकर्ताओं से जुड़े मुद्दों को उठाते दिखे और प्रभारी तक उनकी आवाज़ पहुंचाई।
पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी यह संदेश गया कि शैलेष पांडे न सिर्फ़ ज़मीनी नेता हैं बल्कि संगठन के अंदर भी उनकी सक्रिय और निर्णायक भूमिका है।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

