Explore

Search

January 26, 2026 10:46 am

युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश, एक आरोपी पकड़ा गया

बिलासपुर। व्यापार विहार क्षेत्र में बुधवार शाम बड़ी घटना होते-होते टल गई। आईसीआईसीआई बैंक के पास पान ठेला चलाने वाली युवती पर शराब के नशे में धुत एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान युवती का हाथ झुलस गया और दुकान का कुछ सामान जल गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि नारियलकोठी निवासी संजू ठाकुर नशे की हालत में युवती के ठेले पर पहुंचा था। उसने युवती से बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर आसपास के लोगों ने उसे और उसके साथियों को वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद आरोपी संजू अपने साथियों के साथ फिर लौटा और बोतल में रखा पेट्रोल दुकान के अंदर डालकर आग लगा दी। इससे युवती का हाथ जल गया। आसपास के लोगों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि संजू के साथी मौके से भाग निकले, लेकिन लोगों ने संजू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपित नशे में धुत्त था। देर रात तक उससे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही थी। आरोपी युवक अपने साथियों का नाम भी नहीं बता पा रहा था।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS