Explore

Search

September 12, 2025 3:10 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

 एसपी की सख्ती का असर, जांजगीर-चांपा पुलिस की सख़्त कार्रवाई,तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पांडेय के निर्देश पर जांजगीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुंडा-बदमाशों पर शिकंजा कसा है। थाना जांजगीर क्षेत्र में रेत-गिट्टी कारोबार में कमीशन की मांग को लेकर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है वहीं मुख्य आरोपी सतीश यादव उर्फ बाटा, राजेंद्र पटेल, बल्ली उर्फ प्रांजल यादव सहित 20-25 अन्य आरोपी फरार हैं।

घटना का विवरण 

09 सितम्बर की रात ग्राम देवरहा निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव उर्फ नवधा के घर पर आरोपी राजेंद्र पटेल अपने साथियों के साथ लाठी डंडा तलवार और चाकू लेकर पहुंचा। कमीशन की मांग से इंकार करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी पर प्राणघातक हमला कर दिया। ग्रामीणों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

मामले में गिरफ्तार आरोपी 

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में मनीष हंसेलिया  निवासी खडपड़ी पारा जांजगीर उमाशंकर यादव निवासी इंदिरा नगर जांजगीर राम केवट निवासी जिला पंचायत के पास जांजगीर शामिल है ।जबकि फरार आरोपियों में राजेंद्र पटेल सतीश यादव उर्फ बाटा बल्ली उर्फ प्रांजल यादव सहित 20 से  25 आरोपी शामिल है जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है ।

एसपी की सख्ती का असर 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय पांडेय ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। उनके निर्देश पर  एएसपी उमेश कश्यप की अगुवाई में थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 191(1), 191(3), 308(2), 296, 351(2), 109(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडे उप निरीक्षक सत्यम चौहान एवं पुलिस टीम का अहम योगदान रहा। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS