छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल को सेक्स सीडी कांड मामले में बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें इस बहुचर्चित मामले में बरी कर दिया है। इस फैसले के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ‘सत्यमेव जयते’ लिखा।
क्या था मामला?

भूपेश बघेल पर आरोप था कि उन्होंने एक कथित सेक्स सीडी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचाई थी। इस मामले में उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। लेकिन लंबी जांच और सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें निर्दोष करार दिया।
राजनीतिक हलचल तेज

इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। कांग्रेस समर्थकों ने इसे सत्यमेव जयते की जीत बताया है, वहीं बीजेपी ने इस पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भूपेश बघेल के समर्थन में कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। अब देखना यह होगा कि इस फैसले का राज्य की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief