Explore

Search

November 20, 2025 3:53 am

ED की कार्रवाई पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ प्रताड़ित करना इनका मकसद है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की छापा मार कार्रवाई को लेकर सियासी भूचाल आ गया है ।पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने वाले ED की ट्वीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाँच एजेंसियो पर देश में लोगों को प्रताड़ित और बदनाम करने का आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने कहा, ये सिर्फ लोगों को बदनाम करते हैं. पूरे देश में ये एजेंसी यही काम कर रही है ।उन्होंने कहा अभी तक चालान ही प्रस्तुत नहीं कर पाए. ED चालान प्रस्तुत कर बताएं कि क्या साक्ष्य मिला है.

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, बहुमत के बल पर चुनाव को आगे बढ़ाने विधानसभा में संशोधन विधेयक लाकर पारित किया. अभी निगमों में प्रशासक बैठे हैं. एक महीने बाद पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. वहां भी प्रशासक बैठेंगे. एक देश एक चुनाव की बात करते हैं. स्थानीय चुनाव नहीं करा पा रहे, चुनाव से सरकार डर रही है. बघेल ने कहा, चुनाव को आगे बढ़ाने का असंवैधानिक कृत्य भाजपा सरकार ने किया है. इससे स्पष्ट है कि ये लोग संविधान को नहीं मानते.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS