Explore

Search

October 18, 2024 11:54 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*करगीकला में जनसमस्या निवारण शिविर, मौके पर ही 110 आवेदनों का निराकरण*

*विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण*
बिलासपुर, 18 अक्टूबर 2024/ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों के निराकरण के लिए राज्य शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कोटा ब्लॉक के ग्राम करगीकला में शासकीय स्कूल मेैदान में शिविर लगाया गया। जिसमें गांवों के स्थानीय नागरिक सहित आस-पास के गांवों के लोगों के आवेदनों और समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों की मांग और शिकायतों से संबंधित 532 आवेदन मिले, इनमें से मौके पर ही 110 आवेदनों का निराकरण किया गया। विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। शिविर में श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। इस अवसर एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, सीईओ श्री युवराज सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
शिविर को संबोधित को करते हुए श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जिला प्रशासन जनसमस्या निवारण के जरिए ग्रामीणों तक पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कर रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वार स्टॉल लगाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
*विभिन्न योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वित-*
जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के तहत सहायता राशि, सामग्री और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन गोदभराई किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्व सहायता समूहों को लोन, आवास स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा कीट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, वॉकर, उद्यानिकी विभाग द्वारा हितग्राहियों को सब्जी कीट एवं राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में टीबी, शुगर जांच, खून जांच एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में दवाईयों का वितरण किया गया।
*विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी-*
शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार सेे जानकारी देते हुए उपस्थित हितग्राहियों को बताया कि वे कैसे योजनाओं का लाभ ले सकते है। इसमें स्वास्थ्य, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य, कृषि, जलसंसाधन विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, डाक विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad