विलासपुर। पंडित दीनदयाल की जन्म जयंती दिवस के अवसर पर प्रत्येक शक्ति केंद्र से इकाई केंद्र में 100 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य संगठन नेतृत्व के द्वारा आह्वान किया गया,,, मोर बुथ मोर अभियान ,,सदस्यता प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ करते हुए रात्रि 10:30 बजे विराम दिया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्श को अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक समाज के हर वर्ग को उसका अधिकार मिले संगठन में समरसता के साथ सबकी सामान्यता हो सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सब पर विश्वास के साथ अखंड भारत एक भारत की कल्पना को देश और दुनिया देखें इन सभी बातों का जिक्र करते हुए सदस्यता अभियान को गति प्रदान की गई।दोपहर का भोजन प्रवास भी सदस्यता टोली के साथ बाहर शक्ति केंद्र 17 ।।इकाई केंद्र 110, 113, के अंतर्गत 163 नए सदस्य बनाए गए।
सदस्यता टोली के साथ मनीष अग्रवाल मंडल संगठन सदस्यता प्रभारी, और राम साहू, अमित राठी, सचिन कायरवार, हिमांशु यादव साथ प्रवास कर सदस्यता किया साथ ही आवेदन पत्र भरना और एक अलग कॉपी में सदस्यों का नाम एड्रेस और मोबाइल नंबर नोट किया है पहले जो सदस्य इन शक्ति केंद्र इकाई केंद्र में बने हैं वह संख्या अलग यह केवल ,,मोर बूथ मोर अभिमान,, 25 सितंबर को बनाई गई संख्या है ।