Explore

Search

January 15, 2025 3:08 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष संघ रत्न इं सुरेंद्र सिंह टुटेजा की पुण्य तिथि पर तेजस्विनी कन्या छात्रावास के छात्राओं के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की गई..फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर जिला समिति की मासिक बैठक एवं स्मराणंजली सभा आयोजित

बिलासपुर।प्रार्थना सभा भवन जल संसाधन विभाग परिसर बिलासपुर में बुधवार 04 सितंबर को छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष संघ रत्न इं सुरेंद्र सिंह टुटेजा की पुण्य तिथि पर तेजस्विनी कन्या छात्रावास में अध्ययन रत छात्राओं के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की गई..

छ ग डिप्लोमा अभियंता संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष संघ रत्न सुरेंद्र सिंह टुटेजा की स्मृति में तेजस्विनी कन्या छात्रावास बिलासपुर में अध्ययन रत एक बच्ची को FORDE के चुनिंदा अभियंता साथियों ने गोद लेकर खर्च वहन करने का निर्णय लिया है ।

फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर छत्तिसगढ़ जिला समिति बिलासपुर की मासिक बैठक एवं स्मराणंजली सभा का आयोजन किया गया.. जिसमें छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के विभिन्न वरिष्ठ पूर्व प्रांतीय / ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित अंचल के अभियंता साथियों ने संघ रत्न इं सुरेंद्र सिंह टुटेजा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि सभा में इं सिद्धेश्वर पाटनवार , महेंद्र जैन,राजीव नयन शर्मा , आर पी शुक्ला, एल के गहवई, शिशिर वर्मा , अरविंद दिवाकीर्ति , आर डी चेलक,राजेश दीक्षित, आदि ने इंजी टुटेजा जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।
इसके बाद सितंबर माह में जन्मदिन वाले साथी इं अनिल सोनी, पी आर साहू ,अजीत सिंह भारद्वाज , जी के फतनानी ,राजेश दीक्षित, सुनील राय , आर डी चेलक का पुष्प गुच्छ और श्री फल से सम्मान किया गया तत्पश्चात 15 सितम्बर को अभियंता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया ।कार्यक्रम के अंत में दिवंगत अरुण शर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया अंत में बैठक का समापन हुआ बैठक में शताधिक अभियंता साथी उपस्थित रहे .. कार्यक्रम का संयोजन इंजी राजेंद्र सक्सेना एवं संचालन इंजी डी जायसवाल द्वारा किया गया ।
Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts