Explore

Search

December 22, 2024 11:44 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

एफ आई आर और जेल से कांग्रेस डरने वाली नहीं है,निर्दोष सामाजिक और राजनीतिक जनो पर कार्रवाई बंद करे सरकार- मुंगेली में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में मांग

*समर्पित जनसेवक का कवच जनता ही होती है – शैलेश पांडेय
*कांग्रेस के धरने को मुँगेली के सतनामी समाज और यादव समाज ने दिया समर्थन
बिलासपुर। आज मुँगेली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा की अगुवाई में  एक दिवसीय धरना ज़िला मुख्यालय में दिया गया।इस धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को प्रभारी के रूप में भेजा गया।
हाल ही में बलौदा बाजार की घटना में छत्तीसगढ़ की साय सरकार की पुलिस द्वारा भिलाई के कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को कई झूठी धाराएँ लगाकर गिरफ़्तार किया गया,इसको लेकर पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है कि बीजेपी सरकार ने अपनी दमन नीति के कारण एक जनसेवक को परेशान करने के लिए जेल में डाल दिया।पुलिस ने कई धाराएँ लगाई जिसका संबंध देवेंद्र से स्थापित नहीं होता है।मुँगेली के पड़ाव चौक में सभी कांग्रेस जन एकत्रित हुए और धरना दिया।
धरने में पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि एक सच्चे जनसेवक का संबंध सीधा जनता से होता है और जनता के लिए वो पूरे समय समर्पित होता है फिर चाहे जनता को कोई भी समस्या क्यों न हो और देवेंद्र यादव एक सच्चे जनसेवक है और उन्होंने सतनामी समाज द्वारा बलौदा बाज़ार में जो विरोध सरकार को लेकर था और उनके समाज के साथ जो अन्याय हुआ उसको लेकर सतनामी समाज द्वारा ज़िला मुख्यालय में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे,इस समस्या में विधायक देवेंद्र यादव केवल वहाँ जनता के समक्ष उपस्थित हुए थे तो फिर किस प्रकार से उन्होंने क़ानून तोड़ा,ये बात समझ के परे है और बीजेपी की सरकार द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए कांग्रेस विधायक को परेशान करना चाह रही है ताकि जनता में भ्रम पैदा किया जा सके।प्रदेश में लचर क़ानून व्यवस्था की दोषी बीजेपी की सरकार है और वो अपने अधिकारियों पर या सत्ता के नेताओं पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है जिन्होंने समाज को आक्रोशित किया और उनको न्याय नहीं दिया और निर्दोष सामाजिक और राजनीतिक जनों पर अत्याचार को बंद करना चाहिए बीजेपी की सरकार को और जनता से अपनी नाकामी की माफ़ी माँगनी चाहिए,समर्पित जनसेवक का कवच केवल जनता ही होती है इसलिए जनता से न्याय माँगने आये है।
कार्यक्रम में पिछडा आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू,मुँगेली के कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी,ज़िला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी,पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर,घनश्याम वर्मा और अन्य सभी नेताओं ने अपनी बातें और विचार रखे और सरकार के द्वारा जो अत्याचार किया जा रहा है और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई और आक्रोश जाहिर किया।

कार्यक्रम में सभी संख्या में कांग्रेस के सदस्य सभी ब्लॉक से धरने में शामिल हुए,जिसमे थानेश्वर साहू,संजीत बनर्जी,स्वतंत्र मिश्रा,हेमेंद्र गोस्वामी,चुरावन मंगेशकर,आत्माराम सिंह,रोहित शुक्ला,आदित्य दीक्षित,बिट्टू बाजपेयी,धर्मेंद्र वैष्णव,घनश्याम वर्मा,एजाज़ खोखर,दिलीप बंजारा,राजा ठाकुर,संजय यादव,संजय सिंह,खुशबू वैष्णव,उर्मिला यादव,सीरिया यादव,संजय जायसवाल,लोकराम साहू,रामचंद्र साहू,अभिलाष,देवेंद्र वैष्णव,अरविंद वैष्णव,मंजीत और राजेश एवं अन्य महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस,सेवा दल और एनएसयूई के सदस्य उपस्थित थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad