Explore

Search

July 1, 2025 11:21 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मां के नाम पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण के लिए दिया जागरूकता का संदेश

 

बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर पूरे प्रदेश मे इन दिनों एक पौधे मां के नाम पर अभियान चला कर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक जागरूकता संदेश दिया जा रहा है जिले स्तर पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इस अभियान के अंतर्गत अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अपने मां के नाम पर पौधों का रोपण कर रहे हैं आज इसी तारतम्य में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने मां के नाम पर पौधे लगाए विधायक सुशांत ने बैमा महामाया मंदिर परिसर सहित शक्तिदाई मंदिर उच्चभठ्ठी, यज्ञशाला मंदिर खैरा में पौधे रोपण कर पर्यावरण जागरूकता पर संदेश देते हुए कहा कि प्रकृति का यह नियम है कि हम उनसे जितना प्राप्त करें उससे अधिक उसे वापस भी करे इससे संतुलन बना रहता है आज जिस तरह से परिस्तियां प्रतिकूल होते जा रही है समय रहते सतर्क होने की आवश्यकता है आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और अनुकूल वातावरण मिले इसके लिए आज से ही जागरूक होना होगा अतः हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं प्रकृति प्रदत्त उपहारों का संरक्षण करे इस अवसर पर उमेश गौरहा शंकर दयाल शुक्ला तिलक साहू लक्ष्मी कश्यप राम निवास शर्मा गुल्ला शास्त्री गंगा साहू भगवत यादव परसन सिंह मनोज पटेल सुनील श्रीवास छत्रपाल सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS