जांजगीर-चांपा।पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय जिले के थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने परेड की सलामी ली इसके पश्चात थाना परिसर में संधारित समस्त दस्तावेज अभिलेख एवं रजिस्टरों का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान आर्म्स-एम्युनेशन, जप्ती माल के रख-रखाव की भी जांच की गई तथा अभिलेखों का विधिवत और अद्यतन संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक पांडेय द्वारा थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों एवं गुंडा बदमाशों की हिस्ट्रीशीट का गहन परीक्षण किया गया। साथ ही ग्राम अपराध पुस्तिका का अवलोकन कर उसमें दर्ज प्रविष्टियों को नियमित रूप से अद्यतन रखने एवं अपराधियों पर सतत और प्रभावी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पारदर्शी, निष्पक्ष एवं संवेदनशील पुलिसिंग पर विशेष बल दिया। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग तथा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जुआ-सट्टा एवं नशे के कारोबार में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने टीम वर्क के माध्यम से सूचना संकलन कर लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए।
थाना क्षेत्र में लंबित अपराध, चालान मर्ग एवं शिकायतों का समयसीमा में निराकरण करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। बीट प्रणाली के तहत बीट ग्रामों में नियमित भ्रमण कर जनता से संवाद बनाए रखने तथा वर्तमान समय में बढ़ रहे सायबर अपराधों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
प्रधान संपादक

