Explore

Search

January 25, 2026 10:07 pm

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने 640 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी को दबोचा, भेजा जेल

जशपुर। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 640 नग विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई चौकी कोतबा क्षेत्र में की गई।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहित कुमार गुप्ता 35 वर्ष निवासी ग्राम सुरंगपानी, चौकी कोतबा, थाना फरसाबहार, जिला जशपुर छत्तीसगढ के रूप में हुई है। आरोपी काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त था और पुलिस उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी उड़ीसा से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा है। सूचना के आधार पर चौकी कोतबा पुलिस ने लाखझार घाट के पास नाकाबंदी की। इस दौरान बिना नंबर की होंडा सिटी 110 मोटरसाइकिल से आ रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर बंधी बोरियों से दो कार्टून में 320 शीशी 100 एमएल नशीली कफ सिरप बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गए दो अन्य कार्टून भी बरामद किए गए जिनमें प्रत्येक में 160-160 शीशी मिली। इस प्रकार कुल चार कार्टून में 640 शीशी 64,000 एमएल प्रतिबंधित विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरप जब्त की गई। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी कफ सिरप से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और उसने स्वीकार किया कि वह उक्त नशीली कफ सिरप उड़ीसा से खरीदकर बिक्री के उद्देश्य से लाया था। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध चौकी कोतबा में धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। नशे के सौदागरों के विरुद्ध ऑपरेशन आघात आगे भी जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS