Explore

Search

January 25, 2026 10:07 pm

रतनपुर किले में राष्ट्रभक्ति की गूंज, एसएसपी रजनेश सिंह ने युवाओं को दिया कर्म और यश का संदेश 

छत्तीसगढ़ बिलासपुर।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक रतनपुर किले में आयोजित सशस्त्र बलों की विशेष बैंड प्रस्तुति राष्ट्रभक्ति के साथ प्रेरणा का मंच भी बनी। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह ने युवाओं को कर्म निष्ठा और नैतिक मूल्यों के महत्व का संदेश देते हुए कहा कि सच्ची सफलता सतत प्रयास और ईमानदार कर्तव्य से ही प्राप्त होती है।

रक्षा मंत्रालय की पहल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सेना नौसेना वायुसेना भारतीय तटरक्षक बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंड ने वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा और ऐ मेरे वतन के लोगों जैसी देशभक्ति धुनों की मनोहारी प्रस्तुति दी। ऐतिहासिक किले की प्राचीरों में गूंजती इन धुनों ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से भर दिया।

यशो लभस्व’ से युवाओं को प्रेरणा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने भगवद्गीता के श्लोक यशो लभस्व का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि युवा यदि अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठा अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें तो कीर्ति और सफलता स्वतः प्राप्त होती है।उन्होंने युवाओं से समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को समझने और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष आयोजन

यह बैंड प्रस्तुति राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। आयोजन का उद्देश्य देश की एकता, बलिदान और सशस्त्र बलों के गौरवशाली योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना रहा।

नई पीढ़ी को इतिहास और राष्ट्र से जोड़ने का प्रयास

कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को देश के इतिहास और राष्ट्रनिर्माण में सशस्त्र बलों की भूमिका से परिचित कराते हैं और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

जनसहभागिता से सजा आयोजन

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक युवा बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित रहे। लोगों ने इसे एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बताया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS