Explore

Search

January 25, 2026 10:07 pm

चाय-नाश्ते की दुकान की आड़ में गांजा तस्करी, दो किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। कोनी थाना पुलिस ने ग्राम पौंसरा में चाय-नाश्ते की दुकान की आड़ में गांजा बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब दो किलो गांजा और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया।


कोनी पुलिस को मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पौंसरा बाजार पारा निवासी रोशन उर्फ छोटू तिवारी (38) अपने होटल में गांजा रखकर उसकी बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम पौंसरा स्थित आरोपी की चाय-नाश्ते की दुकान पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने पर दुकान के भीतर रोशन उर्फ छोटू तिवारी मिला। तलाशी के दौरान होटल के अंदर एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में भूरे रंग के टेप से लिपटे दो पैकेट बरामद किए गए। जब इन पैकेटों को खोलकर जांच की गई तो उनमें गांजा पाया गया। तौल करने पर गांजा का कुल वजन करीब दो किलो निकला। इसके अलावा आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया, जिसका उपयोग गांजा की खरीद-बिक्री में किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे यह गांजा एक महिला द्वारा बेचने के लिए दिया गया था। महिला के बारे में उसने कुछ अहम जानकारियां भी पुलिस को दी हैं। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस अब उक्त महिला की तलाश में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गांजा की सप्लाई कहां से की जा रही थी और इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS