Explore

Search

January 25, 2026 10:07 pm

मां और बुआ ले गईं पिता की अस्थियां, नाबालिग बच्चे पहुंचे थाने

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर में एक संवेदनशील मामला सामने आया है। यहां रहने वाले रेलवे ठेकेदार की बीमारी के चलते मौत के बाद उनकी अस्थियां पत्नी और बहन द्वारा मुक्तिधाम से ले जाने का आरोप लगा है। जब नाबालिग बच्चे अस्थियां लेने पहुंचे, तो वहां कुछ भी नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में मां और बुआ को अस्थियां ले जाते देखे जाने के बाद बच्चों ने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


भारतीय नगर निवासी मयंक वर्मा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके पड़ोसी आलोक ठाकरे रेलवे ठेकेदार थे। करीब दो साल पहले आलोक की पत्नी खुश्बू उर्फ अन्नू ठाकुर पति और बच्चों को छोड़कर अलग रहने लगी थी। इसके बाद आलोक ही अपने 12 वर्षीय बेटे और 5 वर्षीय बेटी का पालन-पोषण कर रहे थे। आलोक की बहन ज्योति पांडेय, जो मस्तूरी क्षेत्र के किरारी में शिक्षिका हैं, का विवाह हो चुका है। मयंक के अनुसार बीते दो महीनों के भीतर आलोक के माता-पिता का निधन हो गया था। इसके बाद 15 जनवरी को आलोक की भी बीमारी के चलते मौत हो गई। अंतिम संस्कार के दौरान आलोक की पत्नी खुश्बू और बहन ज्योति मुक्तिधाम पहुंचीं और वहां हंगामा किया। मोहल्ले के लोगों के विरोध के कारण वे अंतिम संस्कार में व्यवधान नहीं डाल सकीं। इसके बाद नाबालिग बच्चे घर लौट आए। तीन दिन बाद जब बच्चे रिश्तेदारों के साथ पिता की अस्थियां लेने मुक्तिधाम पहुंचे, तो अस्थियां वहां मौजूद नहीं थीं। संदेह होने पर मोहल्ले के लोगों ने मुक्तिधाम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दो महिलाएं एक थैले में अस्थियां ले जाती हुई दिखाई दीं। इसके बाद मोहल्ले के लोग दोनों नाबालिग बच्चों को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

दो साल से रह रही अलग, अब संपत्ति के लिए कर रही विवाद
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पति से विवाद के चलते खुश्बू लंबे समय से अलग रह रही थी और इस दौरान ननद ज्योति उसका साथ देती रही। आलोक अपने नाबालिग बच्चों के साथ माता-पिता की देखभाल कर रहा था, लेकिन महिलाओं की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया। अस्थियां ले जाने की जानकारी मिलने पर जब मोहल्ले के लोगों ने दोनों महिलाओं से संपर्क किया, तो उन्होंने हुज्जतबाजी की और अस्थियां देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि महिलाओं ने मोहल्ले वालों और बच्चों को धमकाने का भी प्रयास किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS