Explore

Search

January 12, 2026 1:39 am

रोड सेफ्टी, साइबर जागरूकता व महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रतियोगिता 14 जनवरी को : एसपी भावना गुप्ता

बलौदाबाजार।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता साइबर अपराध से बचाव एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर 14 जनवरी 2026 को पेंटिंग वॉल आर्ट एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पुलिस कम्युनिटी हॉल, पुलिस लाइन बलौदाबाजार में संपन्न होगा।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने साइबर अपराधों के प्रति आमजन को सचेत करने तथा महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। रचनात्मक माध्यमों से दिया गया संदेश समाज पर गहरा प्रभाव डालता है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता रोड सेफ्टी एवं यातायात जागरूकता श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिभागियों को रोड सेफ्टी, साइबर क्राइम जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण विषयों पर अपनी प्रस्तुति देनी होगी। प्रतियोगिता को प्रतिभागियों की आयु सीमा एवं अध्ययनरत कक्षाओं के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

एसपी भावना गुप्ता ने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिले के समस्त स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने में सहयोग करें।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के एसपी ने आम नागरिकों से भी इस आयोजन में सहभागिता कर जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS