Explore

Search

January 12, 2026 1:33 am

ऑनलाइन ट्रेडिंग व आईपीओ के नाम पर बीएसपी से सेवानिवृत्त अधिकारी से 28.50 लाख की ठगी

आईपीओ निवेश के नाम पर बड़ी ठगी,शुरुआती लाभ दिखाकर जीता भरोसा,निकासी नहीं हो सकी, ग्रुप बंद

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 90% मुनाफे का झांसा, एसएनडब्लू एप में दिखाया गया फर्जी लाभ

दुर्ग छत्तीसगढ़,11 जनवरी 2026।ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में भारी मुनाफे का प्रलोभन देकर साइबर ठगों ने भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त एक अधिकारी से 28 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर थाना भिलाई नगर में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

इस संबंध मे एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आर. राजू 61 वर्ष पिता के.जी. राघवन, निवासी सेक्टर-07, सड़क-41, क्वार्टर नंबर 06/A, भिलाई नगर हैं। वे वर्ष 2024 में बीएसपी से सीनियर मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

व्हाट्सएप कॉल से शुरू हुई ठगी

17 सितंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात महिला का व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने स्वयं को एक इंस्टीट्यूशनल स्टॉक ब्रोकर की असिस्टेंट बताते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने का दावा किया। इसके बाद उन्हें  के -999 फाइनेंसियल फ्रीडम क्लब नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें लगभग 59 सदस्य शामिल थे।

शुरुआती लाभ दिखाकर जीता भरोसा

ग्रुप के माध्यम से टाटा, रिलायंस, मारुति सहित अन्य कंपनियों के शेयरों में ऑनलाइन ट्रेडिंग कराई गई। शुरुआती लेन-देन में पीड़ित को लाभ भी दिखाया गया, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया। कुछ रकम उनके आईडीबीआई बैंक खाते में जमा भी कराई गई।

आईपीओ निवेश के नाम पर बड़ी ठगी

इसके बाद आरोपियों ने एक्सेलसॉफ़्ट टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड कंपनी के आईपीओ में निवेश कर 90 प्रतिशत मुनाफा और दो दिन में करोड़ों रुपये मिलने का दावा किया। इसी बहाने पीड़ित का एचएनडब्लू अकाउंट एसएनडब्लू एप में बनवाया गया, जिसमें निवेश की गई राशि पर भारी लाभ दिखाया जाने लगा।

आरोपियों के निर्देश पर पीड़ित ने एक्सिस नियो कॉर्पोरेट बैंक और एक्सिस बैंक के बताए गए विभिन्न खातों में आरटीजीएस के माध्यम से कुल 28 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए।

निकासी नहीं हो सकी, ग्रुप बंद

एसएनडब्लू एप में पीड़ित के खाते में करीब 1.70 करोड़ रुपये दिखाई देने लगे लेकिन जब उन्होंने राशि निकालने का प्रयास किया तो निकासी संभव नहीं हो पाई। कुछ ही समय बाद संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप बंद हो गया और सभी मोबाइल नंबर भी बंद मिलने लगे।

साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत, जांच जारी

ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने 7 जनवरी 2026 को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाना भिलाई नगर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा संबंधित बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, एप और डिजिटल लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS