जशपुर। जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और कार्रवाई करते हुए चौकी मनोरा क्षेत्र से 6 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत चढ़िया पहाड़ी जंगल एवं हाथीगाढ़ा नाला मार्ग से कुछ तस्कर 5 से 6 गौवंशों को मारते-पीटते हुए पैदल झारखंड की ओर ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को भेजा गया और बताए गए स्थान पर घेराबंदी की।
मौके पर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गौवंशों को हांकते हुए देखा। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी गौवंशों को छोड़कर जंगल का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने सभी 6 गौवंशों को मौके से सकुशल बरामद कर लिया। बरामद पशुओं का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।
इस मामले में चौकी मनोरा में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुरैना, प्रधान आरक्षक निर्मल बड़ा, प्रीतम टोप्पो तथा आरक्षक जगजीवन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करों के विरुद्ध जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। फरार आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
प्रधान संपादक

