बिलासपुर। सरकंडा के नूतन चौक के पास तेज रफ्तार कार को ओवरटेक के चक्कर में हाईवा के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल भेजा।

इसके बाद कार में फंसी युवती को निकालने में मशक्कत करती रही। बताया जाता है कि कार की सीट और सामने के हिस्से में फंसी युवती को निकालने के लिए पेट्रोलिंग टीम में तैनात जवान मशक्कत करते रहे। साथ ही गैस कटर को मंगवाया गया। गैस कटर के आने के बाद युवती को निकालने देर रात तक पुलिस की टीम जुटी रही। इसी दौरान पुलिस की टीम ने तार से बांधकर कार के सामने के हिस्से को खींचने की कोशिश की। इससे कार में थोड़ी जगह बन गई। इसी से युवती को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। कार सवार युवती की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। शव को चीरघर में भेजकर घटना की सूचना स्वजन को दी गई है। शुक्रवार को शव का पीएम कराया जाएगा।
कोरबा से आकर रुके थे होटल में
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कोरबा में रहने वाले नीरज, हिमांशु चंद्रा, आनंद चंद्रा और युवती अंशु किसी काम से शहर आए थे। वे यहां एक होटल में रुके थे। रात को वे किसी काम से बाहर निकले थे। इसके बाद वे रात करीब 11 बजे होटल की ओर लाैट रहे थे। तभी उनकी कार को हाईवा के ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के पीछे बैठी अंशु गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक वह अस्पताल पहुंचती उसकी मौत हो गई।
लगा जाम, इधर कार में फंसी युवती को निकालने चलती रही मशक्कत
हादसे के बाद नूतन चौक के पास लोगों की भीड़ लग गई। इसके कारण वहां यातायात बाधित होने लगा। इधर कार के अंदर बैठे युवकों को आसपास के लोगों ने किसी तरह निकाल लिया। वहीं, अंशु कार में ही फंस गई थी। उसकी स्थिति गंभीर थी। पुलिस की टीम कार में फंसी युवती को निकालने के लिए जुटी थी। पास में ही किसी से केबल मांगकर लाया गया। केबल से कार को बांधकर खींचा गया। इससे थोड़ी जगह बनी तो युवती को बाहर निकाला गया।
प्रधान संपादक

