Explore

Search

January 11, 2026 11:20 pm

बिलासपुर जिला न्यायालय में हाई अलर्ट,भारी पुलिस बल तैनात,एनआईसी के नेटवर्क पर संदेश प्रसारित होने के बाद देशभर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से यह पूरी कार्रवाई एक मॉक ड्रिल का हिस्सा है

बिलासपुर। तमिलनाडु में एक न्यायाधीश को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़ा संदेश एनआईसी (नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर) के नेटवर्क पर प्रसारित होने के बाद देशभर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी क्रम में बिलासपुर जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है।

जिला न्यायालय परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सघन जांच की जा रही है। न्यायालय आने वाले वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

इस संबंध में एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह पूरी कार्रवाई एक मॉक ड्रिल का हिस्सा है। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की जांच करना और संभावित अपराधियों की पहचान व जांच प्रक्रिया को परखना है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर हाईकोर्ट परिसर में इस तरह की मॉक ड्रिल साल में एक बार की जाती है, लेकिन इस बार जिला न्यायालय में इसे आयोजित किया गया है।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी प्रकार की प्रत्यक्ष धमकी या खतरे की सूचना स्थानीय स्तर पर नहीं है, फिर भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आमजन से शांति बनाए रखने व सहयोग की अपील की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS