Explore

Search

January 11, 2026 11:21 pm

आस्ट्रेलिया में चल रहे मैच पर शहर से ऑनलाइन सट्टा, दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। आस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के एक मुकाबले पर शहर में बैठकर मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टे का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सट्टे से जुड़े व्हाट्सएप चैट व स्क्रीनशॉट के साथ नकदी भी जब्त की है। न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिली थी कि आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच चल रहे मैच पर शहर में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और संदिग्ध खाईवालों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। पुलिस की एक टीम ने महाराणा प्रताप चौक के पास से मोपका के गार्डन सिटी निवासी अविनाश वाधवानी उर्फ अवि (28) को पकड़ा। वहीं दूसरी टीम ने व्यापार विहार छोटी पार्किंग के पास से विनोबा नगर गली नंबर पांच निवासी आयुष अग्रवाल उर्फ आकाश (31) को हिरासत में लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान दोनों आरोपी मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाते पाए गए। तलाशी में अविनाश वाधवानी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टे से संबंधित व्हाट्सएप चैट और स्क्रीनशॉट के साथ तीन हजार रुपये नकद मिले। इसी तरह आयुष अग्रवाल के पास से भी एक मोबाइल फोन, सट्टे से जुड़े व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट और दो हजार रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


खाईवाल को छुड़ाने के लिए अधिकारियों के पास आने लगे फोन
खाईवालों के पकड़े जाने के बाद पुलिस अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। इस दौरान आरोपी भी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे। पुलिस के अनुसार आयुष अग्रवाल पूर्व में भी सट्टे के कारोबार में लिप्त रह चुका है। पहले ऑफलाइन सट्टा चलाने के बाद उसने ऑनलाइन सट्टे का रास्ता अपनाया और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुख्ता जानकारी मिलने पर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।


इन क्षेत्रों में रहते हैं बड़े खाईवाल
पुलिस का कहना है कि लगातार कार्रवाई के चलते कुछ समय के लिए बड़े खाईवाल भूमिगत हो गए थे, लेकिन अब वे फिर से सक्रिय होने लगे हैं। बड़े खाईवाल अपने गुर्गों के माध्यम से सट्टे का संचालन कर रहे हैं। तोरवा, हेमूनगर, जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी, मोपका-राजकिशोर नगर सहित तिफरा, गोलबाजार, सिरगिट्टी, मंगला दीनदयाल कॉलोनी और कुदुदंड क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क सक्रिय होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस इन सभी क्षेत्रों पर नजर रखते हुए आगे भी सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS