Explore

Search

January 12, 2026 4:44 am

हिंदी विश्वविद्यालय में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने किया राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन

वर्धा।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन बुधवार को पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया। उद्घाटन समारोह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा की अध्यक्षता में सायं 5.30 बजे संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. क्षमा कौल और डॉ. भूषण भावे विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सुरेंद्र दुबे तथा वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय सहित अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

विश्वविद्यालय परिसर स्थित बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब समता भवन प्रांगण में आयोजित इस पुस्तक मेले में देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थानों ने सहभागिता की है। इनमें दिल्ली के वाणी प्रकाशन, ज्ञानपीठ प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, शुभदा प्रकाशन, सेतु प्रकाशन, प्रभात प्रकाशन, नई किताब प्रकाशन, शिवालिक प्रकाशन, विकल्प प्रकाशन, जयपुर का रावत पब्लिकेशन, अयोध्या का कौशल पब्लिकेशन तथा मुंबई की साहित्य अकादेमी प्रमुख हैं। इसके साथ ही राष्ट्रभाषा प्रचार समिति और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के विशेष स्टॉल भी लगाए गए हैं।

पुस्तक मेले का एक प्रमुख आकर्षण “लेखक से मिलिए” कार्यक्रम रहा, जिसके अंतर्गत पाठकों को वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित साहित्यकारों से संवाद का अवसर मिला। इस श्रृंखला के तहत 8 और 9 जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों में वरिष्ठ साहित्यकार भूषण भावे, क्षमा कौल और सच्चिदानंद जोशी शामिल हुए।

कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्देश्य हिंदी भाषा, साहित्य, ज्ञान-विज्ञान तथा पुस्तक संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन से विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी लाभान्वित हुए। पठन-पाठन की संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से स्थानीय महाविद्यालयों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई।

पुस्तक मेला समिति के संयोजक प्रो. फरहद मलिक, सदस्य डॉ. मैत्रेयी घोष, डॉ. मनोज राय, डॉ. आनंद मंडित मलयज, राजेश कुमार यादव तथा सदस्य सचिव डॉ. अमित विश्वास ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS